टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन टाटानगर जमशेदपुर शहर के रेलवे-स्टेशन का नाम है जो झारखंड प्रांत में स्थित है। पहले यह बिहार का हिस्सा हुआ करता था। टाटानगर दक्षिणपूर्व रेलवे का एक प्रमुख एवं व्यस्त स्टेशन है जो हावडा मुंबई मुख्य लाईन पर स्थित है। प्रमुख रेल जो यहां से गुजरती हैं संपादित करें ट्रेन का नाम प्रारंभिक स्टेशन अंतिम स्टेशन चलने के दिन भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस भुवनेश्वर उड़ीसा नयी दिल्ली सोम, बुध, शुक्र पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पुरी उड़ीसा नयी दिल्ली प्रतिदिन आजाद हिन्द एक्सप्रेस पुणे महाराष्ट्र हावडा़ पश्चिम बंगाल बड़बिल हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस बड़बिल उड़ीसा हावड़ा पश्चिम बंगाल प्रतिदिन उडी़सा संपर्क क्रांति नयी दिल्ली भुवनेश्वर उडी़सा टाटानगर यशवंतपुर एक्सप्रेस टाटानगर झारखंड यशवंतपुर कर्नाटक दक्षिण बिहार एक्सप्रेस दानापुर बिहार दुर्ग छत्तीसगढ़ प्रतिदिन स्वर्णरेखा एक्सप्रेस धनबाद झारखंड टाटानगर झारखंड प्रतिदिन गीतांजली एक्सप्रेस हावडा़ पश्चिम बंगाल मुंब सेंट्रल महाराष्ट्र प्रतिदिन डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस चेन्नई एगमोर ( तमिलनाडु )
Posts
- Get link
- X
- Other Apps
टाटा परिवार का विदेशों में प्रसार मार्च २००८ टाटा मोटर्स ने फोर्ड से जैगुआर और लैंड रोवर को ख़रीदा। जनवरी २०००७ टाटा स्टील ने कोरस स्टील को ख़रीदा। जून २००६ अमरीकी कंपनी ८ ओक्लॉक कॉफी कंपनी का क़रीब १००० करोड़ रुपए में अधिग्रहण किया। अगस्त २००६ अमरीकी कंपनी ग्लेसॉ ( उर्जा कंपनी) के ३० प्रतिशत शेयर खरीदे जुलाई २००५ टेलीग्लोब इंटरनेशनल को २३.९ करोड़ डॉलर में अधिग्रहित किया। अक्टूबर २००५ टाटा टी ने तीन करोड़ २० लाख डॉलर में गुड अर्थ क्राप का अधिग्रहण किया। अक्टूबर २००५ ब्रिटेन के आईएनसीएटी इंटरनेशनल को ४११ करोड़ रुपए में खरीदा। अक्टूबर २००५ सिडनी स्थित कंपनी एफएनएस को अधिग्रहित किया। नवंबर २००५ बिज़नेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग कंपनी कोमीकॉर्न को क़रीब १०८ करोड़ में खरीदा। दिसम्बर २००५ थाईलैंड की मिलेनियम स्टील का अधिग्रहण १८०० करोड़ रुपए में किया। दिसम्बर २००५ ब्रिटेन की ब्रूनर मोंड ग्रुप के ६३.५ प्रतिशत शेयर ५०८ करोड़ रुपए में लिए। मार्च २००४ कोरियाई कंपनी देवू कमर्शियल वेहिकल्स का ४५९ करोड़ रुपए में अध
RATAN TATA
- Get link
- X
- Other Apps
रतन नवल टाटा ( 28 दिसंबर 1937 , को मुम्बई , में जन्मे) टाटा समुह के वर्तमान अध्यक्ष, जो भारत की सबसे बड़ी व्यापारिक समूह है, जिसकी स्थापना जमशेदजी टाटा ने की और उनके परिवार की पीढियों ने इसका विस्तार किया और इसे दृढ़ बनाया। रतन टाटा जन्म 28 दिसम्बर 1937 (आयु 81) सूरत , बम्बई प्रेसीडेंसी , ब्रिटिश भारत आवास कुलाबा , मुम्बई , भारत [1] राष्ट्रीयता Indian जातीयता पारसी शिक्षा प्राप्त की कॉर्नेल विश्वविद्यालय हार्वर्ड विश्वविद्यालय व्यवसाय टाटा समूह के निवर्तमान अध्यक्ष धार्मिक मान्यता पारसी धर्म जीवनसाथी अविवाहित माता-पिता नवल टाटा (पिता) और Soonoo टाटा (माँ) संबंधी जे॰ आर॰ डी॰ टाटा (चाचा) सिमोन टाटा (सौतेली माँ) नोएल टाटा (सौतेला भाई) पुरस्कार पद्म विभूषण (2008) OBE (2009) 1971 में रतन टाटा को राष्ट्रीय रेडियो और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी लिमिटेड (नेल्को) का डाईरेक्टर-इन-चार्ज नियुक्त किया गया, एक कंपनी जो कि सख्त वित्तीय कठिनाई की स्थिति में थी। रतन ने सुझाव दिया कि कम्पनी को उपभोक्ता इलेक्ट्र